शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, बारात लेकर नहीं पहुंचा युवक

बुरहानपुर में एक 21 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान वर्ष 2023 में उसकी पहचान सुफियान अहमद निवासी जाकिर हुसैन वार्ड से हुई थी। सुफियान ने शादी का भरोसा दिलाकर दोस्ती की और युवती को अपने माता-पिता से भी मिलवाया, ताकि वह पूरी तरह विश्वास कर ले।

मार्च 2025 में जब युवती घर पर अकेली थी, तब सुफियान उसके घर आया और जल्द ही विवाह करने का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिए। युवती का आरोप है कि इसके बाद कई बार धमकाकर उसने शारीरिक संबंध बनाए।

मामले की जानकारी युवती के परिवार को हुई तो उन्होंने सुफियान के परिजनों से बात की। इस दौरान सुफियान के परिवार ने शादी कराकर मामला खत्म करने का सुझाव दिया। परिवारों की सहमति से 31 अगस्त 2025 को विवाह की तारीख तय की गई। युवती का परिवार पूरी तैयारी में जुट गया था और शाम को बारात आने की प्रतीक्षा कर रहा था। लेकिन तय समय पर सुफियान बारात लेकर नहीं पहुंचा।

परिवार ने जब बातचीत की तो आरोप है कि सुफियान के मामा जाफर और मुजफ्फर ने शादी के लिए पांच लाख रुपये की मांग रख दी। इस घटना से आहत युवती ने गणपति थाना क्षेत्र की जन सुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

युवती का कहना है कि वह सच्चाई और न्याय चाहती है। उसने भरोसे और शादी के नाम पर अपने साथ हुए धोखे की पूरी कहानी सुनाते हुए प्रशासन से गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह घटना समाज में रिश्तों और भरोसे के नाम पर होने वाले शोषण की गंभीर तस्वीर पेश करती है। पीड़िता ने साहस जुटाकर अपनी बात सामने रखी है और अब न्याय की उम्मीद कर रही है।

Advertisements
Advertisement