Vayam Bharat

उधार दिये ढाई लाख रुपये मांगने पर युवक की रॉड से पिटाई, अस्पताल में तोड़ा दम

खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास थाना अंतर्गत गंज सर्किल पर कुछ हथियारबंद युवकों ने दीपक सैनी नाम के युवक पर हमला कर दिया. हमलावरों ने लोहे की रॉड व डंडों से उस पर वार किये. इस कारण उसकी मौत हो गई. परिजन इलाज के लिए उसे लेकर अलवर के एक निजी अस्पताल गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

जब दीपक के शव को लेकर परिजन किशनगढ़बास पहुंचे, तो डॉक्टर ने कहा कि उसकी सांसें चल रही है. इसके बाद फिर से दीपक को अलवर के अस्पताल में ले गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के विरोध में लोगों ने किशनगढ़बास में विरोध प्रदर्शन करके आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

दीपक के भाई नीरज सैनी ने बताया कि दीपक ने अजय को ढाई लाख रुपये उधार दिए थे. लंबे समय तक जब अजय ने पैसे नहीं लौटाए, तो दीपक ने अजय से अपने पैसे मांगे. इस पर अजय अपने साथियों के साथ आया और उसने दीपक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

नीरज ने कहा कि खैरथल रोड पर उनकी होटल है, वो कांवड़ लेकर वापस लौटा था. इसलिए होटल में सो रहा था, जबकि दीपक होटल के बाहर बैठा हुआ था. अजय अपने साथियों के साथ होटल पर पहुंचा और उसने दीपक पर डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हुए.

परिजन इलाज के लिए उसे अलवर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया. उसके बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया. परिजन दीपक के शव को पोस्टमार्टम के किए किशनगढ़ बास पहुंचे और वहां सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि दीपक जिंदा है.

यह सुनकर परिजन दंग रह गए. डॉक्टर ने कहा कि उसका दिमाग डेड हो गया है. लेकिन उसकी धड़कन चल रही है. इसके बाद परिजन वापस दीपक को लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल आए. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने उसकी जांच पड़ताल की और उसको मृत घोषित कर दिया.

घटना के विरोध में किशनगढ़बास में विरोध प्रदर्शन हुआ और सड़क जाम कर दिया गया. दीपक के परिजन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि किशनगढ़ बास में लगातार घटनाएं हो रही हैं. बढ़ते हुए क्राइम के विरोध में वो लोग सड़कों पर उतरे हैं. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements