सीधी में पुराने पैसे के विवाद को लेकर युवक की बेरहमी से पिटाई, मामला दर्ज

 

Advertisement

सीधी में पुराने पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर पांच युवकों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी.  यह घटना मध्य प्रदेश के सिहावल थाना क्षेत्र के मेढ़ौली चौकी अंतर्गत सामने आई है, जहां संगम रजक नामक युवक पर लात-घूंसों से हमला किया गया.

 

गांव लौटते समय रोका, फिर किया हमला

जानकारी के अनुसार, पीड़ित संगम रजक 25 जनवरी को कुसहाइ से अपने गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे कैफ अली, आस मोहम्मद, तस्लीम अंसारी, आफरीन अंसारी और आनस अंसारी ने उसे रोक लिया. इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर उस पर लात-घूंसों की बौछार कर दी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपियों और पीड़ित के बीच पहले से ही पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने संगम रजक को घेरकर बुरी तरह पीटा.

 

वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

मारपीट का यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सिहावल चौकी प्रभारी विशाल शर्मा ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया. विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है की वायरल वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की गई है. साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisements