युवक की ईंट से कूच-कूच कर निर्मम हत्या, मचा कोहराम, आईफोन के चक्कर में हत्या की आशंका

Uttar Pradesh: बैंगलौर से बहराइच के मां के साथ मामा की शादी में शामिल होने आए युवक की ईंट से कूंच-कूंच कर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का क्षत-विक्षत शव गांव से लगभग 600 मीटर दूर अमरूद के बाग में बने खंडहर में पड़ा मिला. शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर टीम के साथ पहुंचे कोतवाल देहात ने फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन की. गांव के ही दो किशोरों पर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

कोतवाली देहात के ग्राम पंचायत नगरौर निवासी शादाब (19) बीते आठ वर्षों से परिवार के साथ बैंगलोर में रहते हैं. 16 जून को उनके मामा मुन्ना का निकाह था, जिसमें शामिल होने के लिए बीते दिनों वह मां रेशमा के साथ गांव वापस आया था। निकाह संपन्न होने के बाद शादाब मां रेशमा के साथ वापस बैंगलोर लौटने ही वाला था कि 20 जून को अचानक लापता हो गया। शादाब के लापता होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मां रेशमा ने कोतवाली देहात में तहारीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई और खुद भाईयों के साथ खोजबीन शुरू की। इस दौरान शादाब का शव नगरौर से लगभग 600 मीटर पूरब स्थित अमरूद की बाग में क्षतविक्षत अवस्था में पाया गया. शादाब का सिर ईंट से कूंचा गया था और पास में ही दो ईंट भी पड़ी थी। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

इकलौते बेटे के हत्या की सूचना से अचेत हुए पिता शहबाज

शहबान ने बेटे शादाब की बेहतर परवरिश के लिए आठ साल पूर्व अपना गांव नगरौर छोड़ दिया था और परिवार के साथ बैंगलौर चले गए थे। जहां वह फर्नीचर का काम करते हैं। रविवार को जब उनके इकलौते बेटे की हत्या की सूचना दी गई तो वह गश खाकर गिर गए.

आईफोन के लिए दो किशोरों की हत्या, परिवार सहित हुए गायब

मृतक शादाब के मामा शमीम ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादाब के पास आईफोन था. जिसे देखकर गांव के दो किशोर बसर व फरीद उसे हासिल करना चाहते थे। उन्हें किसी भी हाल में फोन शादाब से लेने की बात कहते हुए सुना गया था. शादाब के लापता होने से पहले भी दोनो किशोर शादाब के साथ ही थे. वहीं दो दिन से दोनो परिवार के साथ गायब हैं। ऐसे में पूरी संभावना है, उन दोनो ने ही मेरे भांजे की हत्या की है और भाग गए.

कोतवाल देहात दद्दन सिंह का कहना है कि परिजनों ने दो किशोरों पर हत्या का आरोप लगाया है. मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द दोनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement