बोरे से उठी दुर्गंध… खोलते ही उड़े होश! नदी किनारे मिला युवक का सड़ा-गला शव

सीधी :  सिंगरौली जिले की सीमा से लगे आदिवासी अंचल भुईमाड़ इलाके में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गोपद नदी किनारे एक बंद बोरे में युवक की लाश मिली. घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब ग्राम ताल के पास नदी किनारे ग्रामीणों ने बोरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी.

Advertizement

 

भुईमाड़ थाना प्रभारी डी.डी. सिंह ने बताया कि शव करीब 25 से 30 वर्षीय युवक का है, जिसकी लंबाई लगभग 5 फीट है.मृतक ने नीले रंग की स्पोर्ट्स टी-शर्ट और नीली चड्डी पहन रखी थी.शव सड़ चुका था और अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश करीब 4 से 5 दिन पुरानी है.

 

मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने पहले सीमा का निर्धारण किया.लगभग 3 घंटे तक दोनों जिलों की पुलिस जमीन की नाप करती रही। इसके बाद स्पष्ट हुआ कि शव सीधी जिले की सीमा से करीब 50 फीट दूर, सिंगरौली जिले की सीमा के अंदर मिला है.

 

सीमा निर्धारण के बाद सिंगरौली जिले की एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए जा रहे हैं.पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या कर शव छिपाने का मामला मान रही है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

 

फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी थाना क्षेत्र में इस हुलिए से मेल खाता कोई व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से लापता हो या किसी को शव के संबंध में जानकारी हो, तो वे तत्काल थाना लांघाडोल, जिला सिंगरौली से संपर्क करें.

Advertisements