कोंडागांव जिले के अनन्त हॉस्पिटल में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्राम जोबा के रहने वाले कतू बघेल (35 साल) को सड़क हादसे में जबड़े में चोट आई थी। डॉक्टरों ने छोटे ऑपरेशन की बात कही थी। सर्जरी के दौरान मरीज की पल्स चली गई और उसकी मौत हो गई।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मृतक की बहन रुक्मणि बघेल ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने सब ठीक होने का भरोसा दिया था। परिजनों के हंगामे के बाद हॉस्पिटल सील कर दिया गया है।
रुक्मणि बघेल ने कहा कि सिटी स्कैन के बाद रायपुर से डॉक्टर आ रहे है ऐसा कहकर उन्हें डॉक्टरों ने आश्वासन दिया था। फिर शाम 5 बजे डॉक्टर ने कहा कि अटैक आया था। बाहर ले जाने के लिए पूछने पर कहा कि नहीं यही इलाज हो जाएगा। ऐसा कहकर घुमाते रहे।
2 बाइक आमने-सामने टकराई
20 जून को शहर में 2 बाइक आपस में इतनी तेज टकराई की कि कतू बघेल का जबड़ा कट गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीएमएचओ डॉ. आर.के. सिंह के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
अधिकारियों ने किया अस्पताल का निरीक्षण
एसडीएम अजय उरांव और एसडीओपी रूपेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में इलाज में खामियां और प्रक्रिया संबंधी अनियमितताएं मिलीं। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया।
ऐसे हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने की मांग
स्थानीय नागरिकों ने अस्पतालों में कड़ी निगरानी की मांग की है। उनका कहना है कि मापदंड पूरे नहीं करने वाले निजी अस्पतालों के लाइसेंस रद्द किए जाएं। प्रशासन ने जांच पूरी होने तक अस्पताल की सेवाएं बंद रखने के आदेश दिए हैं।