कामाख्या एक्सप्रेस में सफर के दौरान असम के एक युवक की अचानक मौत हो गई। युवक महाराष्ट्र से अपने घर जाने के लिए निकला था। ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंची, तब युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। युवक के शव को बिलासपुर में उतारा गया, जिसके बाद जीआरपी को घटना की जानकारी दी गई।
जानकारी के मुताबिक, असम का रहने वाला रॉबर्ट संगमा महाराष्ट्र में अपने परिचितों के साथ कैटरिंग का काम करता था। वहां काम खत्म होने के बाद वह अपने साथियों के साथ घर लौटने के लिए निकला। राबर्ट और उसके साथी कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। उनके पास वेटिंग टिकट थी। कंफर्म बर्थ नहीं मिलने के कारण किसी तरह जगह बनाकर ट्रेन में बैठ गए।
ट्रेन के दुर्ग पहुंचने पर बिगड़ी तबीयत बताया जा रहा है कि ट्रेन जब दुर्ग स्टेशन पहुंची, तब रॉबर्ट संगमा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसके परिचितों को कुछ समझ आता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उसके साथियों ने तत्काल रेलवे इंक्वायरी नंबर 139 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी।
बिलासपुर में उतारा शव, जीआरपी को दी जानकारी बिलासपुर स्टेशन पहुंचने पर युवक के साथियों ने उसका शव ट्रेन से उतारा। जिसके बाद जीआरपी को घटना की जानकारी दी गई। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और पंचनामा सहित अन्य कार्रवाई पूरी की। इस दौरान परिजनों की गैरमौजूदगी में उसके साथियों ने बिलासपुर में ही उसका अंतिम संस्कार किया।