चलती बाइक से गिरा युवक: मौके पर हुई दर्दनाक मौत, CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

मऊगंज: जिले के हनुमना थाना अंतर्गत शाहपुर मोड़ के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सुबह लगभग 4:37 से 4:39 मिनट के बीच की बताई जा रही है, जब युवक अपनी बाइक से अपने गांव लौट रहा था. मृतक की पहचान बबलू रजक पिता श्यामलाल रजक (उम्र 32 वर्ष) निवासी टटिहरा गांव, थाना शाहपुर के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, बबलू रजक सीधी जिले के सजवानी में लाई-चना की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. रोज की तरह वह अपने गांव टटिहरा की ओर लौट रहे थे. जैसे ही वह नगर परिषद कार्यालय के पास शाहपुर मोड़ पहुंचे, बाइक से अचानक गिर गए और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची हनुमना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों का कहना है कि बबलू परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी असमय मौत से घर में मातम का माहौल है. वही पूरे मामले मे पुलिस ने इस एक्सीडेंट को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे आधार पर एक बार फिर से नए सिरे से जांच कर रही है.

Advertisements