अंबिकापुर के रिंगरोड में बुधवार दोपहर चलती बाइक में युवक को हार्ट अटैक आ गया। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और कुछ देर बाद लौट गए। करीब घंटेभर तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। लोगों ने शव को ऑटो में डालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के बिशप हाउस में रहकर माली का काम करने वाला युवक सिरिल तिर्की (35 वर्ष) अपनी हीरो होंडा सीडी 100 से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। नमनाकला रिंगरोड में अचानक युवक ने बाइक की रफ्तार कम की और बांए मुड़ने का प्रयास किया। युवक बाइक सहित साइड में खड़ी एक कार से टकरा गया और गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस की असंवेदनशीलता, ऑटो में ले गए शव
घटना की सूचना गांधीनगर थाने को दी गई। थाने के कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्हें कार से टकराकर बाइक सवार के गिर जाने एवं उसकी मौत हो जाने की जानकारी दी गई तो पुलिसकर्मियों ने कार एवं बाइक का नंबर लिखा और कुछ देर बाद चले गए।
युवक के गिरने के बाद एम्बुलेंस के लिए भी काल किया गया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंचा। युवक की मौत की जानकारी लगने पर लोगों ने शव वाहन के लिए भी काल किया, लेकिन शव वाहन उपलब्ध नहीं हो सका।
घटना की सूचना पर बिशप हाउस में कार्यरत लोग मौके पर पहुंचे। नागरिकों ने सिरिल तिर्की के शव को हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया हादसे का कारण हार्ट अटैक आना बताया है।
CCTV फुटेज में कैद हुई घटना
मामले का CCTV फुटेज भी सामने आया है। युवक ने हादसे के ठीक पूर्व अपनी बाइक की रफ्तार एकाएक कम की और वह बाइक सहित कार से टकराकर गिर गया।
मृतक सिरिल तिर्की बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर का निवासी था। वह लंबे समय से अंबिकापुर बिशप हाउस में बतौर माली काम करता था। घटना की सूचना उसके पित सुबेराम को दे दी गई है।