फिल्मी स्टाइल में युवक की हत्या, नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ किया हमला

दुर्ग : दुर्ग में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई. जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में चार नकाबपोश हमलावरों ने बेरहमी से युवक को चाकू से गोद डाला.घटना एसआर हॉस्पिटल के पास स्थित इंदर ढाबा की है. जहां अवतार मरकाम अपने दोस्त के साथ मौजूद था. इसी दौरान चार नकाबपोश मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ चाकू से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि युवक पर चारों नकाबपोश टूट पड़े.इस दौरान युवक के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की.लेकिन वो नाकामयाब रहे.चारों ने एक के बाद एक चाकू से हमला करके युवक को लहूलुहान कर दिया. युवक के जमीन पर गिरते ही हमलावर मौके से फरार हो गए.

गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल : हमलावरों के भाग जाने के बाद मौके पर मौजूद युवक के दोस्तों ने उसे गंभीर हालत में शंकराचार्य हॉस्पिटल पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.बताया जा रहा है कि युवक के गले,सीने और कान के पास गंभीर रुप से जख्म के निशान थे.जिससे अत्यधिक मात्रा में रक्त का स्त्राव हुआ.जिसके कारण उसकी मौत हो गई. क्राइम डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस हत्यारों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

अवतार को अस्पताल ले जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.. जल्द ही हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह व्यक्तिगत रंजिश, पुरानी दुश्मनी या गैंगवार का नतीजा तो नहीं- अजय सिंह, क्राइम डीएसपी दुर्ग

पुलिस जांच में जुटी : युवक की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम शंकराचार्य अस्पताल पहुंची.जहां पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरु की है.शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.फिलहाल हमलावर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.अपराधियों के फरार होने के कारण इलाके में तनाव का माहौल है.

Advertisements