जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से दूल्ह पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया. इस घटना के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि साफा पहनने की वजह से दूल्हे के सिर में ज्यादा गंभीर चोटों ने नहीं आई. उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दूल्हे के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
यह घटना जिले के राशमी थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव में शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह के दौरान हुई. गांव का एक शिक्षक मौके पर पहुंचा और दूल्हे पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला हत्या के इरादे से किया गया था. लेकिन ने दूल्हे साफा पहना हुआ था जिसके चलते वह बच गया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दूल्हे पर चाकू से किया हमला
दुल्हन के भाई विशान सैन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि यह घटना 12 मई की है. भीलवाड़ा जिले अंतर्गत मंगरोप थाना क्षेत्र के पीपली के रहने वाले महेंद्र की शादी उसकी बहन कृष्णा से हुई. गांव ऊंचा में शादी के बाद आशीर्वाद समारोह चल रहा था. उसकी बहन और जीजा महेंद्र सेन स्टेज पर बैठे हुए थे. इस दौरान शंकरलाल पुत्र शंभूलाल भारती गिफ्ट लेकर स्टेज पर आया उसे बहन के हाथ में गिफ्ट दिया. इसके बाद उसे दूल्हे के सिर पर वार कर उस घायल कर दिया और फरार हो गया.
आरोपी शंकरलाल का पीछा भी किया गया लेकिन उसके साथी दुर्गालाल तेली, प्रभुलाल जाट, दिनेश भारती समेत आधा दर्जन से बदमाशों ने पत्थर फेंके. बताया जा रहा है कि दुल्हन कृष्णा और शंकरलाल भारती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडपिया में करीब 2 वर्ष पूर्व एक साथ नौकरी करते थे. इनके बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. इसी रंजिश के चलते उसने यह हमला किया. इस मामले पर थानाधिकारी श्याम राज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.