उत्तर प्रदेश के शामली में जूस में थूक मिलाकर बेचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हिंदुओं की आवाज उठाने वाले आश्रम के महंत स्वामी यसवीर महाराज ने भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी की है और हिंदुओं से भी ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान किया है. यह मामला चर्चा का विषय बना है.
दरअसल, वायरल वीडियो शामली जनपद के शहर की बताई जा रही है. वीडियो में जूस बेचने वाला जूस में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, हिंदू संगठन के लोगों का कहना है ऐसे लोग दो-चार दिन बाद जेल से छूट कर आ जाते हैं.
आरोपी पर रासुका लगाने की मांग
इसके बाद दोबारा ऐसी हरकतें करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई करने का समय आ गया है. ऐसे लोगों पर रासुका (NSA) लगनी चाहिए. वहीं उन्होंने हिंदुओं से भी ऐसे लोगों का डटकर मुकाबला करने की मांग की है. हिंदू संगठन नेता विवेक प्रेमी का कहना है कि शामली नगर में आसिफ नामक व्यक्ति का जूस में थूक मिलकर ग्राहकों को देने का वीडियो सामने आया है. आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज देना पर्याप्त नहीं है. आवश्यकता है उस जड़ तक भी जाने की, जहां से यह विचार जन्म ले रहा है.
पुलिस ने कही ये बात
मामले में सीओ सीटी श्याम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था. हमने जूस में थूक मिलाने वाले आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जल्द जेल भेजा जाएगा.
जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाता था दुकानदार
बताते चलें कि इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सामने आया था. यहां एक दुकानदार लोगों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था. इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी जूस विक्रेता और उसके 15 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उसके दुकान से पेशाब से भरा एक कंटेनर भी बरामद किया था.
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया था कि आरोपी की पहचान आमिर के रूप में हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके जूस स्टॉल की तलाशी ली. वहां से पेशाब से भरा एक प्लास्टिक का केन भी बरामद हुआ. पुलिस ने उससे पेशाब से भरे कंटेनर के बारे में पूछताछ की थी, लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका था.