एक युवक वाराणसी के ताज होटल में चार दिन तक ठहरा, सारी सुविधाओं का लुत्फ उठाया, लेकिन जब बिल देने की बारी आई तो नौ-दो-ग्यारह हो गया. वह करीब 2 लाख रुपये का बिल दिए बिना ही रफूचक्कर हो गया. अब होटल मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी से पहचान कर इस नटवारलाल की तलाश में जुट गई है. मामला चर्चा का विषय बन गया है कि इतने लग्जरी और हाइटेक होटल को कोई कैसे चूना लगा सकता है. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. आइए जानते हैं पूरी कहानी…
दरअसल, वाराणसी के नदेसर इलाके में स्थित होटल ताज गंगेज (Taj Ganges, Varanasi) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हाई सिक्योरिटी इंतजाम से लैस इस होटल को एक ठग ने लगभग ₹200000 से ज्यादा की चपत लगा दी.
बताया जा रहा है कि उड़ीसा का रहने वाला सार्थक संजय 14 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक होटल के कमरा नंबर 127 में रुका था, जिसका किराया 167796 रुपए हुआ था. इसके अलावा उसने होटल में जमकर दावत भी उड़ाई. खाने का बिल 36750 रुपया हुआ.
इस प्रकार कुल देनदारी 204521 रुपए हुई. लेकिन सार्थक संजय बिल का बगैर भुगतान किए ही कमरा छोड़कर लापता हो गया. जब उसके कमरे की तलाशी ली गई तो सिर्फ उसमें कुछ कपड़े ही मिले. इसके बाद होटल के फ्रंट ऑफिस मैनेजर ऋषि मुखर्जी ने मामले की शिकायत संबंधित कैंट थाने में की.
वहीं, इस पूरे मामले में कैंट सर्कल के एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द से जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा. सीसीटीवी में आरोपी होटल में टहलते-घूमते नजर आ रहा है.