Left Banner
Right Banner

संभल हिंसा: पाकिस्तानी मौलवी से ऑनलाइन बात करने वाला युवक गिरफ्तार, देशद्रोह का केस दर्ज

संभल हिंसा को लेकर पाकिस्तानी मौलवी से ऑनलाइन बातचीत करने वाले युवक मोहम्मद आकिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. आकिल समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खां के गांव का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी मौलवी से बातचीत के दौरान पूछा था कि हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहा जा सकता है या नहीं. इस दौरान उसने पत्थरबाजी में शामिल होने की बात भी मानी थी. इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गईं.

पाकिस्तानी मौलवी से बात करने वाला युवक गिरफ्तार

एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमें इस युवक की तलाश कर रही थीं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है. फिलहाल, खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं. बता दें, संभल में शाही जामा मस्जिद की सर्वे के दौरान 24 नवंबर को जिस दिन हिंसा हुई थी. उस दिन मोहम्मद अकील ने एक पाकिस्तानी मौलाना से बात की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

पुलिस ने युवक के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया

संभल हिंसा में पहले भी कई बार पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आ चुका है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर थीं. यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस घटना के मामले में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisements
Advertisement