नेशनल हाईवे पर जानलेवा स्टंट, चलती कार से लटककर युवकों ने किया डांस

धमतरी। धमतरी-रायपुर नेशनल हाईवे-30 पर लापरवाही की हद पार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो छाती गांव के पास का बताया जा रहा है, जहां कुछ युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट और डांस करते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक चलती कार की विंडो से आधे शरीर को बाहर निकालकर खतरनाक अंदाज में डांस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने न केवल अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि हाईवे पर चल रहे दूसरे वाहन चालकों के लिए भी बेहद खतरनाक हो सकता था।

Ads

यह वीडियो उसी रास्ते से गुजर रहे एक अन्य वाहन सवार ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि प्रदेश में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाह रवैया अपनाते हुए ऐसे जानलेवा स्टंट कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रशासन से ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर रोक लगाई जा सके।

 

Advertisements