छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया कुल्हाड़ी से हमला ,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज़

बरेली  : पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बेनीपुर चौधरी में छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक सुभाष का अपने छोटे भाई सनी से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था.

बताया जा रहा है कि सनी घर का बिजली कनेक्शन दिनभर काटे रखता था जिससे सुभाष नाराज़ था.बीती रात जब सुभाष में इसका विरोध किया तो गुस्साए सनी ने अपने भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया अचानक हुए हमले से सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल सुभाष को इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहा उसका उपचार चल रहा है.

वहीं घटना के बाद मौके से आरोपी भाई मौके से फरार हो गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement