जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव में हत्या की एक बड़ी वारदात सामने आई है. छोटे भाई बलराम साहू ने अपने बड़े भाई खोजराम साहू की टंगिया से वारकर हत्या कर दी है. वहीं, वारदात के बाद आरोपी छोटे भाई बलराम साहू ने चाम्पा थाना में सरेंडर भी कर दिया है. इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई है.
दरअसल, वारदात की असली वजह आपसी विवाद को बताया जा रहा है. बड़ा भाई भोजराम, अकसर शराब पीकर झगड़ा करता था. इस बात से छोटा भाई अकसर नाराज व परेशान रहता था. कहीं ना कहीं हत्या की असली वजह भी इसे ही माना जा रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं, वारदात की सूचना पर सिटी कोतवाली TI मौके पर पहुंचे. वहीं, FSL की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रही. फिल्हाल इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं.