उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ने युवक को धमकी देते हुए बोली कि मेरे पेट में तुम्हारा बच्चा पल रहा है. तुम पैसा देकर मामला शांत कर लो अन्यथा तुम्हारी दिसंबर में होने वाली शादी तुड़वाकर तुम्हें जेल भिजवा दूंगी. इस बात की धमकी मिलने पर पीड़ित युवक ने एडीजी से मामले में न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने एडीजी को बताया कि करीब एक साल पहले महिला ने मेरे खिलाफ पुलिस से शिकायत करके रेप के फर्जी केस दर्ज करवा दिया था.
उस मामले में भी युवक काफी परेशान था. उस समय भी महिला आते-जाते समय युवक के साथ छेड़छाड़ करती थी और उसके विरोध करने पर कहती थी कि ‘मेरी बात मान जाओ अन्यथा तुम्हें फंसवा दूंगी. तुम कहीं के नहीं रहोगे. मुझे पैसों की जरूरत है उसको पूरा करो नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो.’
फर्जी रेप केस में फंसाया
युवक ने कहा कि उसके मना करने पर उसने फर्जी रेप के केस में फंसा दिया था. उस मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच पड़ताल की, मामला झूठा निकला. ऐसे में पुलिस में फाइनल रिपोर्ट लगा दिया. इसके बाद से महिला उसे परेशान करने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है. वो उससे बात भी नहीं करता हूं. उसके बाद भी वह किसी न किसी तरह से मुझे फंसाने की धमकी देती रहती है. महिला चूंकि मेरे गांव की है. इस कारण आते-जाते कहीं ना कहीं दिख जाती है. वह अब कह रही है कि उसके पेट में जो बच्चा है वह मेरा है. उसका कहना है कि तुमने मुझे प्रेग्नेंट कर दिया है. यदि यदि पांच लाख रुपये नहीं दोगे तो मामला उलझ जाएगा.
‘शादी नहीं कर पाओगे’
दिसंबर, 2024 में जो तुम्हारी शादी होने वाली है, वह नहीं हो पाएगी. मैं उस लड़की के पास जाऊंगी और तुम्हारी सारी करतूत बताऊंगी. उसके बाद तुम्हारी शादी टूट जाएगी. तुम कहीं के नहीं रहोगे और ऊपर से पुलिस तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज कर तुम्हें दोबारा जेल भेज देगी और इस बार जमानत भी नहीं होगी. इस बार फाइनल रिपोर्ट भी नहीं लगेगा. युवक ने मामले में डीएनए टेस्ट करवाने की मांग भी की है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीजी डॉक्टर केएस प्रताप सिंह ने संबंधित थाने व एसपी साउथ को जांच कर उचित करवाई के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला ने एक साल पहले युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था. मामले की जांच गंभीरता से की गई तो वह फर्जी निकला. ऐसे में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दिया था. इस नए मामले की जांच में पुलिस गंभीरता के साथ करेगी. साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी.