यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, राहुल गांधी ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर “नाच-गाना” सरीखी टिप्पणी की थी, इस बयान पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि यही तो आपका परिवार जीवन भर करता रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस साल अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर के लिए 500 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया. अयोध्या में भव्य मंदिर बनते देखने के लिए हजारों हिंदुओं ने बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद पूरा देश और दुनिया अभिभूत और खुश है, लेकिन इन “बदनसीब कांग्रेसियों” को इससे नफरत है, सीएम योगी ने कहा कि राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति में यही अंतर है.
बता दें, सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हिसार और पंचकूला में रैलियों को संबोधित किया. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 8 अक्टूबर को मतगणना होगी.
Rahul Gandhi : Ram mandir Pran pratishtha was naach gaana event
Yogi : मंदिर उद्घाटन इन्हें नाच गाना लग रहा था, ज़िंदगी भर तुम्हारा खानदान यही करता रहा।
Hope he is not referring it to any Congress leader 😜 pic.twitter.com/fRwMYQ3HvR
— Lala (@FabulasGuy) September 30, 2024
पीटीआई के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं, जो भगवान राम की संस्कृति में पले-बढ़े हैं… और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोमन संस्कृति में पले-बढ़े हैं. वे “बदनसीब” जो “दुर्भाग्य से खुद को आकस्मिक हिंदू कहते हैं, वे इसे कैसे बर्दाश्त करेंगे?”
सीएम योगी ने कहा कि “वे कहते हैं कि अयोध्या में जब रामलला के मंदिर का उद्घाटन हो रहा था तब वहां पर नाच गाना चल रहा था. अरे जिंदगी भर तो यही तुम्हारा खानदान करता रहा है. उन्होंने कहा कि “कांग्रेस कहती है कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं था, वे भगवान राम और भगवान कृष्ण में विश्वास नहीं करते. वे कहते हैं कि भगवान राम और भगवान कृष्ण के लिए जमीन नहीं दी जानी चाहिए, बल्कि केवल वक्फ बोर्ड के लिए दी जानी चाहिए.”
इस बीच भाजपा ने हाल ही में राहुल गांधी के “नाच गाना” वाले बयान पर उनकी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी गांधी परिवार के असली स्वभाव और हिंदू धर्म के प्रति अवमानना को दर्शाती है. बीजेपी की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के एक वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद आई है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अमिताभ बच्चन, अंबानी और अडानी को राम मंदिर के अभिषेक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी गरीब व्यक्ति, मजदूर या किसान को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया गया.
बता दें, राहुल गांधी ने पिछले गुरुवार को हरियाणा के बरवाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि “वहां नाच-गान हो रहा था.” कांग्रेस नेता ने कहा था कि यही कारण है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश सिंह से अयोध्या लोकसभा सीट हार गई.