तुम्हारे बाप ने DM को कॉल कर बचाए 50000… लेडी डॉक्टर ने प्रसव पीड़ा में महिला को लगाई लताड़, आखिर क्यों?

अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल में तैनात दबंग महिला चिकित्सक का ऐसा रूप सामने आया, जिसे देख डॉक्टर भी शर्मा जाएं. प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का इलाज करने के बजाय लेडी डॉक्टर ने तीमारदार से पूछा कि यादव हो क्या? महिला की दबंगई इस कदर है कि उसके सामने अस्पताल के सीएमएस से लेकर सीएमओ और स्थानीय विधायक तक की नही चलती. महिला डॉक्टर की गुंडई का आलम यह है कि तकरीबन पंद्रह दिन पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश के बावजूद सीएमओ कार्रवाई करने की हिम्मत नही जुटा पाए.

Advertisement

रविवार दोपहर अंबेडकरनगर के रामपुर सकरवारी में रहने वाली साक्षी सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर उनके परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उस समय कोई भी महिला डॉक्टर नहीं थी. पीड़ित महिला के ससुर मनोज सिंह ने बताया कि पहले इसकी जानकारी सीएमएस को दी गई, लेकिन काफी देर तक डॉक्टर नही आई. पता करने पर बताया गया कि डॉक्टर संगीता सिंह की इमरजेंसी है, लेकिन वो आएगी नहीं.

Ads

नहीं मानी विधायक की बात

इसके बाद इसकी जानकारी सीएमओ को दी गई फिर भी देर रात तक डॉक्टर संगीता सिंह नही आई. पीड़ित ने आखिर में स्थानीय विधायक राम अचल राजभर से मदद मांगी. विधायक के बात करने के बाद भी जब संगीता सिंह नहीं आई तो विधायक राम अचल राजभर ने डीएम अनुपम शुक्ला से बात की. डीएम के निर्देश के बाद देर रात संगीता सिंह जिला अस्पताल पहुंची. डीएम के फोन के बाद जिला अस्पताल पहुंची डॉक्टर संगीता सिंह ने कहा मंच सजाओ नाचने आ रही हूं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश

तीमारदार मनोज सिंह पास में पहुंचे तो संगीता सिंह ने पूछा यादव हो क्या? इसके बाद लेबर रूम में पहुंची संगीता सिंह ने पीड़ित महिला से कहा कि तुम्हारे बाप ने डीएम से फोन कर 50 हजार रुपए बचा लिया. संगीता सिंह को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. जिस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पंद्रह दिन पहले ही कार्रवाई का निर्देश दिया था, लेकिन सीएमओ कार्रवाई नहीं कर सके. सीएमओ डॉक्टर ने बताया कि संगीता सिंह को बुलाया गया, लेकिन आई नहीं.

डीएम के निर्देश पर आई थी. उन्होंने तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार किया था. विभागीय मंत्री ने उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था. पहले भी उनकी बहुत शिकायतें आ चुकी हैं. अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisements