उत्तर प्रदेश के मुराबाद में एक रेलकर्मी महिला को ठगों ने झांसा दे दिया. तीन ठगों ने महिला को उनके पति का एक्सीडेंट हो जाने की बात कही और फिर ठग लिया. ठग महिला से मंगलसूत्र और टॉप्स लेकर ऑटो में भाग गए. ये पूरा मामला गलशहीद थाना क्षेत्र का है. महिला की तहरीर पर गलशहीद थाने केस दर्ज हो गया है. पुलिस ठगों की तलाश में जुटी हुई है.
जिस महिला से ठगी की गई उनका नाम ममता रानी है. वो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नया गांव गौतम नगर में रहती हैं. वो रेल विभाग में काम करती हैं. उन्होंने पुलिस को दी तहरीर बताया कि वो 28 अप्रैल की अपनी ड्यूटी करके लौट रही थीं. उस समय करीब शाम के साढ़े पांचे बजे थे. वह पीएसी तिराहे पर ऑटो से उतरकर अपने घर की ओर पैदल जाने लगीं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पति की एक्सीडेंट के बारे में सुन घबराई
महिला ने बताया कि तभी वहां तीन लोग आए और उनसे कहा कि उनके पति धमेंद्र का एक्सीडैंड हो गया है. ये बात सुनकर वो घबरा गईं. उन्होंने अपने पति और परिवार के अन्य लोगों को फोन करने का प्रयास किया, लेकिन ठगों की अपनी बातों में फंसाकर ऐसा नहीं करने दिया. इसके बाद ठगों ने उनसे कहा कि उनको पता है कि एक्सीडेंट कहां हुआ है.
ठगों अपने साथ ऑटो में लेकर गए
महिला ने बताया कि ये कहकर ठग उनको अपने साथ ऑटो में लेकर गए. गलशहीद थाना क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे के पास शनि मंदिर है. ठगों ने वहीं ऑटो रुकवा दिया. फिर उनसे कहा कि वो उनका मंगलसूत्र और टॉप्स उतारकर बैग में रख दें. क्योंकि आगे खतरा है. महिला ने बताया कि वो उनके झांसे में आ गई और अपने गहने उतारकर बैग में रख दिए.
इसके बाद ठगों ने महिला का बैग लिया और ऑटो से उतरकर भाग गए. गलशहीद थाने के एसओ ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. ठगों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.