आपकी बुद्धि-ज्ञान और स्वभाव…PM मोदी ने नरसिंह राव को ऐसे किया याद

देश के 10वें प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की जयंती पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. कांग्रेस बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक दल पूर्व पीएम को याद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके आर्थिक सुधारों वाले फैसले को याद किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीवी नरसिंह राव गारू को उनकी जयंती पर याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि भारत हमारे विकास पथ के महत्वपूर्ण चरण के दौरान उनके प्रभावी नेतृत्व के लिए उनका आभारी है. उनकी बुद्धि, ज्ञान और विद्वत्तापूर्ण स्वभाव की भी व्यापक रूप से प्रशंसा आज भी की जाती है.

 

कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की 104वीं जयंती के मौके पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिनके 1991 के आर्थिक सुधारों ने भारत को प्रगति, उदारीकरण और आत्मनिर्भरता के पथ पर स्थापित किया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने किया पूर्व पीएम को याद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया साइटएक्स पर पोस्ट किया, ‘हम पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनकी सरकार की दूरगामी आर्थिक उदारीकरण नीतियां अभूतपूर्व राष्ट्रीय विकास के युग को लाने में सहायक थीं’ उन्होंने कहा कि ये सुधार मध्यम वर्ग के उत्थान और विस्तार में महत्वपूर्ण थे, जिससे अधिक मजबूत और लचीले भारत के लिए एक मजबूत नींव तैयार हुई.

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राव का कार्यकाल भारत के परमाणु कार्यक्रम में महत्वपूर्ण प्रगति और दूरदर्शी विदेश नीति के कई प्रयासों, विशेष रूप से लुक ईस्ट नीति की शुरुआत के कारण भी जाना जाता है. उन्होंने कहा, ‘हमारे राष्ट्र की प्रगति और मजबूती में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा’

पीवी राव के निधन पर क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया, ‘पी वी नरसिंह राव को उनकी जयंती पर याद करते हैं. वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिनके 1991 के आर्थिक सुधारों ने भारत को प्रगति, उदारीकरण और आत्मनिर्भरता के पथ पर स्थापित किया’ पार्टी ने कहा कि राव के साहसिक सुधार और राजनेता के तौर पर उनका व्यक्तित्व पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

 

साल 2004 में हुआ था पीवी राव का निधन

राव का जन्म वर्ष 1921 में आज ही के दिन तेलंगाना के करीमनगर में हुआ था. आज, शनिवार को उनकी 104वीं जयंती है. पी. वी. राव 1971 से 1973 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. केंद्र की कांग्रेस सरकारों में वह विदेश मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री भी रहे. वह 21 जून, 1991 से 16 मई, 1996 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. साल 2004 में उनका दिल्ली में देहांत हो गया था.

Advertisements
Advertisement