दिल्ली में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली वालों को बधाई थी. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के हर परिवार जन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं. मैं दिल्ली वासियों का आभार व्यक्त करता हूं. साथियों दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया.
इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह जीत भाजपा के हर कार्यकर्ता की जीत है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री को दो बार अपना भाषण रोकना पड़ा.
दो बार वजह से रोका भाषणा
दरअसल कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह था और कुछ कार्यकर्ता फोटो लेने की कोशिश में भी थे. तभी पीएम मोदी ने हाथ जोड़ते हुए कहा,’आप नीचे रहिए, औरों को परेशानी हो रही है. आपका उत्साह मेरे सिर आंखों पर. आपकी फोटो भी निकल चुकी है.वीडियो में आ चुका है. अब आप प्यार से बैठिए.’
वहीं दूसरी बार पीएम मोदी को उस समय भाषण रोकना पड़ा जब एक कार्यकर्ता की तबीयत ख़राब हो गई. इस दौरान पीएम ने भाषण बीच में रोककर कहा, ‘इनको नींद आ रही है या तबियत खराब है, जरा डॉक्टर देख लीजिए. पानी पिला दीजिए. तबियत ठीक नहीं है, जरा संभालिए इनको. वो थोड़ा अनईजी लग रहे हैं.’
श्रेष्ठ भारत के विचार को जीती है दिल्ली
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज के नतीजे दिखाते हैं कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार के लिए इतना भरोसा है. लोकसभा चुनाव के उस जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया और अब दिल्ली में नया इतिहास रच गया है. साथियों हमारा दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, ये दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है. ये लघु भारत है. दिल्ली एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार को जीती है…दिल्ली में दक्षिण भारत, पश्चिम भारत, पूर्वी भारत के लोग भी हैं. एक तरह से दिल्ली विविधताओं से भरे भारत का लघु रूप है. आज इसी विविधता वाली दिल्ली ने बीजेपी को प्रचंड जनादेश का आशीर्वाद दिया है.’