Left Banner
Right Banner

‘आपके ग्रह नक्षत्र खराब हैं…’ डर दिखाकर नौकरानी ने खिलाई नशीली खीर और साफ कर दिया पूरा घर; तीन दिन बाद आया होश

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नौकरानी का अजब खेल सामने आया है. यहां एक शातिर नौकरानी ने अपने पति के साथ मिलकर माहिला प्रोफेसर के घर को लूट लिया. नौकरानी ने धार्मिक अनुष्ठान और ग्रह-नक्षत्र सुधारने के बहाने रिटायर्ड महिला प्रोफेसर और उनके बेटे को बेहोश कर दिया. इसके बाद 15 लाख रुपये से अधिक के नकदी, जेवर और स्कूटी पार कर दी. वारदात के तीन दिन बाद पीड़ितों को होश आया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

मामला केलाश विहार के कल्याणपुर का है. यहां 67 वर्षीय महिला प्रोफेसर चित्रा सिंह अपने बेटे के साथ रहती है. वो पनकी स्थित विद्युत परिषद इंटर कॉलेज में प्रोफेसर रह चुकी हैं. पति के निधन के बाद वह अपने बेटे गौरव सिंह के साथ रहती हैं. गौरव, कन्नौज में बैंक ऑफ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक हैं.

घर काम वाली बुलाना बढ़ा भारी

महिला की बहू दीपा एक माह पहले अपने मायके गई हुई थी, जिससे चित्रा मानसिक रूप से परेशान थीं. इस बीच वो करीब 15 दिन पहले से सरीता को घर के काम करने के लिए बुलाने लगी. उसने खुद को आवास विकास-3 का निवासी बताया. दो-चार दिन बाद सरिता ने चित्रा को समझाया कि उनके परिवार के गृह नक्षत्र खराब हैं. अगर वो हवन-पूजन करायेंगी तो सब ठीक हो जाएगा. बार बार कहने पर चित्रा ने बात मान ली और 9 अगस्त की रात सरिता अपने पति पवन के साथ चित्रा के घर पहुंची और हवन शुरू किया.

खीर में मिलाकर दी बेहोशी की दवा

इसी दौरान सरिता ने प्रसाद के रूप में खीर बनाने की पेशकश की. सरिता ने हवन के दौरान मां-बेटे को खीर खिलाई. इसे खाने के बाद मां बेटे दोनों बेसुध हो गए. तीन दिन बाद जब होश आया तो घर की दो अलमारियों से करीब 3 लाख रुपये नकद, सोने के कई माले, हार, जंजीर, अंगूठियां, झुमके, मंगलसूत्र, स्कूटी और अन्य गहने गायब थे. गौरव ने बताया कि उन्होंने कभी सोने की चेन और पुखराज की अंगूठी नहीं पहनी थी, लेकिन आरोपियों ने राशि दोष खत्म करने का बहाना बनाकर उन्हें पहनाई थी.

जांच में जुटी पुलिस

एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया कि गौरव सिंह की तहरीर पर पवन और सरिता के खिलाफ चोरी व जहरखुरानी का मुकदमा दर्ज किया गया है. उनकी तलाश में दो पुलिस टीमों को लगाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर माल सहित बरामद किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement