‘तेरे बेटे को सफेद जिन्न ने पैदा किया…’, तांत्रिक ने महिला को पढ़ाई ऐसी पट्टी, मासूम को फेंक आई नहर में

हरियाणा के फरीदाबाद में तांत्रिक के कहने पर महिला ने अपने ही 2 साल के बेटे को पुल से नहर में फेंक दिया. दिल दहला देने वाली ये घटना बीपीटीपी पुल की है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक महिला ने अपने दो साल के बेटे को नहर में फेंक दिया. एक तांत्रिक ने उसे यकीन दिलाया था कि वह जिन्न है. उन्होंने बताया कि मेघा लुकरा ने कथित तौर पर बच्चे को बीपीटीपी पुल से आगरा नहर में फेंक दिया.

Advertisement

जब वह ऐसा कर रही थी तो उसे कुछ राहगीरों ने देख लिया. उन्होंने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन और स्थानीय गोताखोरों की एक टीम नहर में बच्चे की तलाश कर रही है. तांत्रिक भी एक महिला है, उसे हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस के अनुसार, मेघा की शादी 16 साल पहले कपिल लुकरा से हुई थी. दंपति के दो बच्चे हैं. वे फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में एक फ्लैट में रहते हैं. उनकी बड़ी बेटी मान्या करीब 14 साल की है, जबकि बेटा तन्मय उर्फ रोनिक करीब दो साल का है. महिला के पति कपिल लुकरा ने अपनी शिकायत में कहा कि मेघा लंबे समय से तांत्रिक मीता भाटिया से मिल रही थी. इस दौरान भाटिया ने मेघा को यह विश्वास दिलाया कि उसका बेटा एक सफेद जिन्न का बेटा है. वह उसके पूरे परिवार को नष्ट कर देगा.

बच्चा लेकर निकली घर से

 

इस सुझाव ने मेघा को मानसिक रूप से परेशान कर दिया. कपिल लुकरा ने अपनी शिकायत में कहा कि रविवार शाम करीब 5 बजे मेघा बिना किसी को बताए हमारे बेटे को गोद में लेकर घर से निकल गई. जैसे ही मुझे इस बारे में पता चला, मैंने उसकी तलाश शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि मेघा को थाने में बैठा देखकर वह चौंक गए. स्थानीय लोगों ने जब मेघा को बच्चे को फेंकते देखा तो उन्होंने शोर मचाया और 112 नंबर पर फोन किया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और बच्चे की तलाश जारी है.

Advertisements