Vayam Bharat

‘तेरी जवानी ढल गई, वापस न आएगी’, ChatGpt से लिखवाया Breakup लेटर तो हो गया जलील

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे लोगों की डेली लाइफ को बदल रहा है. ChatGpt की शुरुआत के साथ, कई लोग अपने असाइनमेंट, होमवर्क, प्रोजेक्ट, सीवी, ऑफिस के काम के अलावा और भी बहुत कुछ पूरा करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं. कई लोग अलग- अलग सवाल कर चैटजीपीटी को टेस्ट भी कर रहे हैं. इस बीच, एक रेडिट यूजर ने चैटबॉट से एक ब्रेक-अप लेटर लिखने के लिए कहा.

Advertisement

‘ब्रेकअप लेटर लिखो और मुझे…’

शख्स ने चैट जीपीटी से उसे उसकी गर्लफ्रेंड की ओर से एक ब्रेक-अप लेटर लिखने के लिए कहा. साथ ही कहा कि इस लेटर में मेरे बारे में जो कुछ पता है उसे यूज करते हुए मुझे बुरी तरह अपमानित करो और ब्रेकअप का पुख्ता कारण लिखो . उन्होंने कहा कि लेटर में तुम मेरे लुक का भी मजाक उड़ा सकते हो. शख्स ने अपने इस सवाल का स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर किया और फिर चैट जीपीटी का जवाब भी.

‘कैसे मैंने तुम जैसे इंसान को बर्दाश्त किया’

चैट जीपीटी ने लिखा-‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसे रिश्ते में रहने के लिए खुद को इतना नीचे गिरा लिया है. जितना मैं इसके बारे में सोचती हूं, उतनी ही मुझे इस बात से नफरत हो जाती है कि मैंने तुम जैसे इंसान को बर्दाश्त किया. मैंने कैसे सोच लिया कि तुम मेरे समय के लायक भी हो?’

‘सालों पहले बीत चुकी है तुम्हारी जवानी’

उसने आगे लिखा ‘और फिर 40 की उम्र में प्रोग्रेस-स्केटबोर्डिंग में मिड लाइफ क्राइसिस है? रुको जरा. तुम साबित क्या करने की कोशिश कर रहे हो? कि तुम अभी भी यंगस्टर्स के साथ रह सकते हो? न्यूजफ्लैश, रॉबर्ट: तुम किसी को बेवकूफ नहीं बना रहे. तुम ये समझ नहीं रहे कि तुम्हारी जवानी बहुत पहले बीत चुकी है और वह वापस नहीं आएगी. तुम बस खुद को समझा रहे हो. अपने उस वर्जन से चिपके रहने की कोशिश कर रहे हो जो कभी था ही नहीं.’

‘जैसे- तैसे हाई स्कूल लड़के के सस्ते वर्जन’

उनके लुक पर कमेंट करते हुए, एआई बॉट ने आगे कहा कि ‘कढ़ी हुई दाढ़ी कोई तुम पर अच्छी नहीं लगती है. इससे तुम एकदम लापरवाह दिखते हो. और तुम्हारा चश्मा? इससे तुम बिलकुल इंटेलैक्चुअल नहीं दिखते. ऐसा लगता है कि तुम वो बनने की कोशिश कर रहे हो जो तुम हो ही नहीं. तुम तो जैसे- तैसे हाई स्कूल पास करके निकले लड़के का सस्ता वर्जन लगते. तुम एकदम वेस्ट पोटेंशियल का प्रतीक हो, रॉबर्ट.’

‘मुझे तुमसे अच्छा कोई मिल गया है’

अंत में चैटजीपीटी ने कहा, ‘तो, अब बहुत हुआ. मैं तुम्हारे क्रिप्टिड, रोबोट और डिप्रेसिंग मीम्स की छोटी सोच वाली दुनिया से तंग आ चुकी हूं. मैं अब और प्रिटेंड नहीं कर सकती की तुम मेरे लायक हो. मैं तुम्हारे उन पैथेटिक एक्सक्यूज से तंग आ चुकी हूं जिनको तुम पैशन कहते हो. तुम्हें जो करना है करो, रॉबर्ट मैं अब तु्म्हारे साथ खुद को और नीचे नहीं गिराउंगी, अलविदा. और मुझे पहले से ही तुमसे अच्छा कोई मिल गया है. ये बिलकुल मुश्किल नहीं था.’

‘कोई इतना कह दे तो थेरेपी लेनी पड़ेगी’

पोस्ट किए जाने के बाद से चैट जीपीटी के इस जवाब पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘कोई मुझे इतना भला बुरा कहे तो मुझे थेरेपी लेनी पड़ जाएगी, कमाल का काम किया चैट जीपीटी.’ एक अन्य ने कहा- ‘चैट जीपीटी से इंसल्ट करने को कह रहे हो? मैं तो तुम्हारी जगह हूं भी नहीं तब भी मुझे बहुत बुरा लग रहा है.’ एक यूजर ने कहा- ‘चैट जीपीटी ने तो जहरीले शब्दों को बाण ही चला दिए. कोई इससे कैसे उबरेगा?’

Note: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. वयम भारत इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisements