कवर्धा में नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार:500-500 के 15 जाली नोट जब्त, एनएच-30 पर पुलिस ने पकड़ा, ओडिशा से लेकर आया था

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने नकली नोटों के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 500-500 रुपए के 15 नकली नोट जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 7,500 रुपए है। मामला दशरंगपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

Advertisement1

दरअसल, दशरंगपुर पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि एनएच-30 पर एक व्यक्ति नकली नोटों के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 15 नकली नोट बरामद हुए

नकली नोट और बाइक जब्त

आरोपी की पहचान भीखम चंद्रवंशी (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मोहतरा थाना पांडातराई का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 179, 180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही नकली नोट और बाइक जब्त कर लिया है।

ओडिशा से लेकर आया था नकली नोट

प्ररंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओडिशा से नकली नोट लेकर आया था। पुलिस अब इस पूरे गिरोह की गहन जांच कर रही है, ताकि इसके अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को नकली नोट या अवैध कारोबार से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी।

 

Advertisements
Advertisement