UP: युवक ने 12वीं मंजिल से लटककर किया सुसाइड का प्रयास, सोसायटी के लोगों ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां एक शख्स ने 12वीं मंजिल से लटककर आत्महत्या की कोशिश करने लगा. इस दृश्य को देख आसपास के लोग घबरा गए और सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. लोग चिल्लाने लगे और कुछ देर के लिए पूरी सोसाइटी में चीखपुकार मचने लगी.

Advertisement

युवक ने किया सुसाइड का प्रयास

हालांकि, सोसायटी के कुछ लोगों ने समझदारी दिखाई और उस शख्स को पीछे से पकड़कर सुरक्षित बचा लिया. इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शख्स ने खुदकुशी करने का प्रयास क्यों किया इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

Advertisements