बिलासपुर। बिलासपुर में युवा कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के कारण बढ़ती बिजली दरों और मनमानी बिजली बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को विरोध स्वरूप लैम्प भेंट किया और बिजली चोर-गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुए बढ़े हुए बिजली बिलों की प्रतियां जलाई।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर और महंगे बिल के नाम पर जनता से वसूली की जा रही है। उनका आरोप है कि छत्तीसगढ़ में पर्याप्त बिजली उत्पादन होने के बावजूद जनता से महंगे बिल वसूले जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार के समय 400 यूनिट तक की “हाफ बिजली बिल योजना” लागू थी, लेकिन भाजपा की सरकार ने इसे बंद कर दिया। इसके साथ ही प्रति यूनिट बिजली दर में 40 पैसे की वृद्धि भी की गई, जिससे जनता में नाराज़गी बढ़ी है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश की बिजली की पर्याप्त उपलब्धता होने के बावजूद इसे दूसरे राज्यों को बेचा जा रहा है। वहीं, प्रदेश में बिजली की कटौती जारी है और सरकार “सौर ऊर्जा” को बढ़ावा देने का दावा करती है। युवा कांग्रेस ने कहा कि जिस प्रदेश में अपनी बिजली की जरूरत पूरी नहीं हो रही, वहां सौर ऊर्जा के बड़े-बड़े दावे जनता को गुमराह कर रहे हैं।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने लोगों को जोड़कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यह आंदोलन का पहला चरण है और यदि सरकार ने जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन ने बिजली दरों और स्मार्ट मीटर की मनमानी वसूली के मुद्दे को जनता के सामने उजागर किया। लोग इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी दिखा रहे हैं और सरकार से न्याय की उम्मीद जताई जा रही है। युवा कांग्रेस का कहना है कि उनका उद्देश्य जनता को जागरूक करना और उनकी आवाज को नीति निर्धारण तक पहुंचाना है।