Vayam Bharat

नशे के खिलाफ लड़ाई में युवाओं ने किया कमाल, हजारों लोगों को किया जागरूक

दुर्ग: युवाओं ने नुक्कड़ नाटक से किया नशा विरोधी संदेश प्रसार दुर्ग जिले में संकल्प एक प्रयास संस्था के तहत गरिमा फेलोशिप कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने नशे के खिलाफ एक अनूठी पहल की है. उन्होंने पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाई.

Advertisement

दुर्ग जिले मे पाटन ब्लॉक के ग्राम दरबारमोखली में सुबह 11 बजे और दुर्ग ब्लॉक के ग्राम अंडा में शाम 4 बजे आयोजित इन नाटकों ने लोगों को नशे के खतरों से अवगत कराया. नाटकों में नशे के कारण होने वाली बीमारियों, परिवारों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और समाज पर होने वाले नुकसान को मार्मिक ढंग से दिखाया गया.

ग्रामीणों ने इन नाटकों को बड़े उत्साह के साथ देखा और नशे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का संकल्प लिया. नाटकों के आयोजन में रुखसाना खान, खुशबू साहू, और विभा साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह पहल न केवल नशे के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करने का भी एक उदाहरण है।

Advertisements