Vayam Bharat

युवक के काटने से सांप की मौत…डसने पर लिया बदला, 3 बार दांत से काटकर नाग को मार डाला

आपने फिल्मों में नाग नागिन का बदला तो जरूर देखा होगा. लेकिन क्या हो जब कोई इंसान किसी सांप से बदला ले. जी हां, ये बिल्कुल सच है. ऐसा मामला सामने आया है बिहार के नवादा से. यहां रजौली थानाक्षेत्र के जंगली इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का काम हो रहा है. मंगलवार को देर रात काम करके सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे. इसी दौरान सांप ने झारखंड के लातेहार जिले के पाण्डुका निवासी संतोष लोहार को डस लिया. इस घटना के बाद संतोष ने सांप को पकड़ा और उसे तीन बार काटा, जिससे सांप की मौत हो गई.

Advertisement

संतोष ने बताया कि उसके गांव में एक टोटका प्रचलित है कि अगर सांप काटे, तो उसे तीन बार काट लेना चाहिए. इससे सांप का विष असर नहीं करेगा. इसी अंधविश्वास को मानते हुए संतोष ने सांप को ही काट डाला. इससे सांप की मौत हो गई. साथियों ने फिर संतोष को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद, बेस कैंप में मौजूद अन्य मजदूरों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. उनका कहना है कि सांप जहरीला नहीं होगा. तभी संतोष की जान बच गई. नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.

डॉक्टरों का कहना है कि अगर सांप आपको कभी डस ले तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें. सूजन शुरू होने से पहले अंगूठियां और घड़ियां निकाल दें. यदि संभव हो तो सुरक्षित दूरी से सांप की तस्वीर लें. सांप की पहचान करने से सांप के काटने के उपचार में मदद मिल सकती है. स्वयं गाड़ी चलाकर अस्पताल न जाएं. क्योंकि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को चक्कर आ सकता है. वह बेहोश हो सकता है.

सांप के काटने पर क्या न करें?

सांप को न उठाएं और न ही उसे फंसाने की कोशिश करें. कभी भी विषैले सांप को न छुएं, मरे हुए सांप या उसके कटे हुए सिर को भी नहीं. घाव को चाकू से न काटें या किसी भी तरह से न काटें. विष को चूसने का प्रयास भी न करें. घाव पर बर्फ न लगाएं और घाव को पानी में न डुबोएं. दर्द भगाने के लिए शराब न पियें. दर्द निवारक दवाएं न लें. बिजली का झटका, टोटका या फिर ओझा गुणी का प्रयोग न करें.

Advertisements