लखीमपुर खीरी: पुलिस पिटाई से एक व्यक्ति की मौत के आरोप में मृतक के परिवार की महिलाओं ने पोस्टमार्टम हाउस पर किया हंगामा.परिवार का आरोप है कि पुलिस ने बिना घरवालों की अनुमति के पंचनामा किया और व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर वे आक्रोशित हैं.निघासन पुलिस पर हिरासत में पिटाई करने का आरोप भी लगाया.
लखीमपुर खीरी जिले निघासन और मझगई पुलिस ने मझगई थाना क्षेत्र के हुलसीपुरवा गांव निवासी रामचंद्र पुत्र लालता प्रसाद उम्र 36 वर्ष को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. रामचंद्र गांव के कुछ लोगों के साथ दोपहर में गांव से करीब 6 किलो मीटर दूर जंगल में जलौनी की लकड़ी बीनने गया था.
तभी निघासन कोतवाली और मझगई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अवैध के शराब बनाने के आरोप में सोमवार को करीब 4:00 हिरासत में लिया था.थाने जाने के बाद देर रात रामचंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई.
पुलिस की पिटाई से हुई रामचंद्र की मौत
परिजनों ने आरोप है कि पुलिस ने उसे निघासन कोतवाली ले जाकर वहां उनकी बुरी तरह से पिटाई की है.जिसके बाद रामचंद्र की तबीयत खराब हो गई पुलिस कर्मी उसे तत्काल स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीएचसी में परिजनों ने किया हंगामा
रामचंद्र की मौत की खबर रात को परिजनों को मिली और अस्पताल पहुंचे.रामचंद्र का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक के दो छोटे बेटे अमर (5वर्ष ) और समर (3वर्ष) और पत्नी पूनम का रो रो कर बुरा हाल हैं.परिजनों ने आरोप लगाया है की पुलिस ने युवक की पीटकर हत्या की है और उसकी पिटाई के कारण उसकी जान गई है.
पुलिस मृतक के शव को जबरन छीनकर एम्बुलेंस में रख कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.परिजनों द्वारा पंचनामा भी नहीं भरवाया गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची महिलाओं ने पंचनामा न भरने का पुलिस पर आरोप लगाया है.
पुलिस ने पिटाई से नहीं गिरकर घायल हुआ था रामचंद्र
अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ने बताया मामले में तीन-चार लोगों को जंगल से हिरासत में लिया गया था.थाने लाने के बाद रामचंद्र ने भागने की कोशिश और वह गिर पड़ा. जिसमें वह घायल हो गया था.इलाज के लिए सीएचसी लाया गया था.जहां रामचंद्र की मौत हो गई. पुलिस पर मारपीट के जो आरोप लगाए जा रहें है उसकी जांच की जाएगी.
क्या बोले प्रभारी निरीक्षक मझगई
शराब बनाने का आरोप है कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.किसी ने मारा पीटा नहीं है.भागने की कोशिश में रामचंद्र घायल हुआ था.सीएचसी निघासन लें जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. महेश चंद्र, प्रभारी निरीक्षक, मझगईं