Uttar Pradessh: सुल्तानपुर में रिश्तेदारी से घर लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, युवक स्कूटी पर सवार था. उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उसकी जान चली गई. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
स्कूटी सवार युवक बल्दीराय के इसौली क्षेत्र में एक रिश्तेदारी में गया हुआ था. शनिवार को दोपहर बाद वो घर वापस लौट रहा था, जब वो सुल्तानपुर-हलियापुर मार्ग पर कुड़वार थाना क्षेत्र के शीतला माता धाम के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। युवक को गंभीर चोटें आईं, स्थानीय लोग उसे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कुड़वार लेकर पहुंचे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रास्ते में उसने दम तोड़ दिया, सीएचसी में डॉक्टर ने युवक को डेड घोषित कर दिया, मृतक की पहचान कुड़वार थाना क्षेत्र के बीबीगंज निवासी इरफान (20) पुत्र मोबीन के रूप में हुई है, सूचना पुलिस द्वारा जब मृतक के घर पर दी गई तो वहां रोना मच गया.
थानाध्यक्ष कुड़वार चन्द्रभान वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इरफान की मां अजमतुलनिशा और पिता मोबीन का बुरा हाल है। मृतक की दो बहनें सना (22) व मनतसा (10) है.