Left Banner
Right Banner

बिहार: विद्युत करंट से युवक की मौत, पंखे का प्लग लगाते समय हुआ हादसा

औरंगाबाद : विद्युत करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के कठरी गांव की है. मृतक की पहचान जमुना पासवान के 18 वर्षीय इंद्रजीत कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक विद्युत के बोर्ड में प्लग लगाते समय इंद्रजीत अचानक करंट की चपेट में आ गया जिसमें यह हादसा हो गई.

जमुना पासवान ने बताया कि इंद्रजीत हमारा इकलौते पुत्र था. उसकी दो बड़ी बहनें है जिनकी शादी हो चुकी है. सोमवार को पंखा का प्लग लगा रहा था. इस दौरान अचानक उसे झटका लगा. घर में मौजूद सदस्यों ने तुरंत विद्युत का कनेक्शन काटकर बोर्ड से उसे अलग और आनन-फानन में रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गए. जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दशहरा पर्व को लेकर घर में खुशी का माहौल था. एक झटके में खुशी मातम में बदल गई.

पूरा माहौल गमगीन हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जरूरी प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisements
Advertisement