चंदौली में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, कमरे का दरवाजा तोड़कर निकाला शव

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में ले लिया. जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी 28 वर्षीय कृष्णा गोस्वामी सुबह करीब आठ बजे अपने कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिला.

शंका होने पर दरवाजे से झांककर देखा गया तो कृष्णा फंदे पर लटका हुआ था. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. अलीनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह आत्महत्या की वजह लग रही है. हालांकि वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है.

युवक की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां-बाप और परिजन बदहवासी की हालत में बार-बार यही कह रहे थे कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि कृष्णा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी.

Advertisements
Advertisement