दुर्ग में उधारी के विवाद में युवक की हत्या, LIVE VIDEO वायरल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अहिवारा थाना क्षेत्र में स्थित बिहार ढाबा में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि ढाबा संचालक ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक जासीम सिद्दीकी अपने साथी संदेश गुप्ता के साथ ढाबा संचालक आशुतोष उपाध्याय से 80 हजार रुपए की उधारी वसूलने गया था। पैसे की बात करते ही विवाद बढ़ गया और आरोपी आशुतोष ने ढाबे के अंदर से चाकू उठाकर दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जासीम गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। वहीं संदेश गुप्ता की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक आशुतोष उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक से आरोपी ने गिट्टी और रेती के कारोबार के लिए 80 हजार रुपए उधार लिए थे, लेकिन पिछले छह महीने से वह पैसा लौटाने से बच रहा था।

इसी बीच दुर्ग जिले में रविवार को तीन और बड़ी घटनाएं हुईं। अंजोरा चौकी क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान पुराने विवाद में किसन साहू नामक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं नगपुरा चौकी क्षेत्र में आमला बगीचे से एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में आनंद विहार फेस-1 स्थित एक फ्लैट में प्रशांत पिल्ले नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

लगातार एक ही दिन में हुई चार वारदातों से जिले में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुर्ग में हुई इन घटनाओं ने एक बार फिर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisements
Advertisement