मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक युवक ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है। मशहूर मोबाइल गेम PUBG से प्रेरित होकर इस युवक ने देसी जुगाड़ से गेम में दिखने वाली ‘बग्गी’ गाड़ी बना डाली। खास बात यह है कि इस गाड़ी को बनाने में खर्चा उतना ही आया जितना एक नई बाइक खरीदने में आता है।
जानकारी के अनुसार, युवक ने कबाड़ से पार्ट्स इकट्ठा करके यह गाड़ी तैयार की। इंजन, टायर और ढांचा सब कुछ स्थानीय वर्कशॉप और स्क्रैप मार्केट से लिया गया। करीब 70 से 80 हजार रुपए की लागत में यह गाड़ी तैयार हो गई। देखने में यह बिल्कुल PUBG गेम की बग्गी जैसी लगती है।
गाड़ी का टेस्ट रन भी किया गया और युवक ने इसे सड़क पर दौड़ाकर दिखाया। लोगों की भीड़ इसे देखने उमड़ पड़ी। सभी को यह देसी जुगाड़ काफी पसंद आया और कई लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा की। देखते ही देखते यह गाड़ी इलाके में चर्चा का विषय बन गई।
युवक का कहना है कि उसने हमेशा कुछ अलग करने का सपना देखा था। PUBG गेम खेलते समय उसके दिमाग में आया कि क्यों न वैसी गाड़ी असल जिंदगी में बनाई जाए। इसके बाद उसने दोस्तों की मदद से डिजाइन तैयार किया और धीरे-धीरे पार्ट्स इकट्ठा कर गाड़ी तैयार कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गाड़ी न सिर्फ युवक की क्रिएटिविटी का उदाहरण है बल्कि यह साबित करती है कि देसी जुगाड़ से भी बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। इस गाड़ी में चार लोग आराम से बैठ सकते हैं और यह सामान्य सड़कों पर भी चल सकती है।
हालांकि यह गाड़ी सड़क पर रजिस्ट्रेशन के बिना नहीं चलाई जा सकती। फिलहाल युवक इसे अपने शौक और स्थानीय आयोजनों में दिखाने के लिए ही उपयोग करता है। उसकी यह मेहनत अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।