श्योपुर में युवक रहस्यमय ढंग से गायब, परिजन बोले– पुलिस कर रही है खानापूर्ति

श्योपुर : लापता युवक का 26 दिन बाद भी पता नहीं लगने पर परिजनों और स्थानीय लोगों का पारा चढ गया. उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस पर लापरवाही बतरने का आरोप लगाए है. परिजनों ने युवक को अतिशीघ्र तलाश करने की मांग की. कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने मामले में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Advertisement

परिवार के लोग लगातार पुलिस थाने में पहुंच रहे हैं.उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय राधा मोहन धाकड़ निवासी ग्राम बरगवां 10 मार्च 25 से लापता है, जिसकी गुमशुदगी भी उसके भाई शिवकुमार धाकड़ निवासी ग्राम बरगवां ने दर्ज कराई है.

लेकिन अभी तक पुलिस राधा मोहन धाकड़ का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अन्य मामलों में पुलिस की तत्परता दिखती है, लेकिन हमारे भाई को लेकर ऐसी गंभीरता नजर नहीं आ रही है.थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने बताया कि राधा मोहन की तलाश से संबंधित आवश्यक जानकारी परिजनों व स्थानीय लोगों से साझा की.बताया कि घटनास्थल व आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है.

राधा मोहन का मोबाइल भी परिजनों ने चालू होना बताया है. उसके बाद भी पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं है.सीसीटीवी कैमरों के सहारे ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. बताया कि मामले में जांच अधिकारी एएसआई अरविंद भदौरिया हैं. अब इस मामले की जांच खुद करेंगे.दावा किया कि शीघ्र राधा मोहन धाकड़ को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

 

लापता युवक राधामोहन धाकड़ के भाई शिवकुमार धाकड़ ने बताया कि मेरा भाई गांव बरगवां से श्योपुर शहर में मोटर पार्ट्स की दुकान पर समान खरीदने के लिए गया हुआ था. पंरतु मेरा भाई श्योपुर शहर से लापता हो गया है.26 दिन बाद भी पुलिस को शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है.आखिर क्या बजह है कि पुलिस हमारे भाई की तलाश नहीं कर पा रही है.

नव नियुक्त थाना प्रभारी बोले मामले को देखकर युवक की तलाश करेंगे

नव नियुक्त थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है.युवक की तलाश मेरे स्तर से शुरू की जाएगी और मामले का खुलासा भी जल्द किया जाएगा.

Advertisements