स्मैक के नशे की गिरफ्त में श्योपुर जिले के युवा गंवा रहे जान,युवक द्वारा नशा करने का वीडियो वायरल 

मध्य प्रदेश : के श्योपुर जिले का युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहा है. हर महीने जिले में करोड़ों रुपये की स्मैक खपाई जा रही है. इसके अलावा दवाओं और गांजे आदि के सेवन की लत भी युवाओं को घेर रही है. शहर में स्मैक के नशे को युवा ‘टिकिट’ बोलते हैं और लंबे समय तक यह कोडवर्ड स्मैक खरीदने-बेचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement1

 

नशे की यह लत उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर करने के साथ अब जान भी ले रही है.एक ओर युवा जान गंवा रहे हैं तो दूसरी ओर जिले में नशे का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है.यहां हर महीनों करोड़ों की स्मैक ही खपाई जा रही है. यह बात चौक चौराहों पर गुमटियों पर बैठने वाले युवा खुद बयां कर रहे है।वहीं प्रशासन ने नशे की रोकथाम के नाम पर कथापथक दल के कार्यक्रम ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आयोजित किए. इसमें दल के सदस्य चुनिंदा सीमित लोगों को कुछ बातें समझाकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेते हैं.

 

नशा करने का वीडियो वायरल,देखकर रूंह कांप उठेगी 

श्योपुर के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो मानपुर थाना क्षेत्र के दांतरदा गांव के बताया जा रहा है.जिसमें एक युवक पेड़ के नीचे आराम से स्मैक का नशा करते हुए दिखा रहा है.जब गांव के एक युवक ने उसका वीडियो बनाया तो बह कहने लगा कि मेरा वीडियो मत बनाओ.इससे एक बात तो साफ हो गई है कि जिले में जमकर स्मैक का खेल खेला जा रहा है. और इस नशे की गिरफ्त में आकर नौजवान अपनी जान भी गंवा रहे है। परंतु पुलिस के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.

युवाओं ने बढ़ते नशे को लेकर एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की

श्योपुर जिले के युवाओं ने बढ़ते नशे के कारोबार और इससे कम होती जिंदगी को लेकर एसपी बीरेंद्र जैन से मुलाकात की और युवाओं ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाकर स्मैक के नशे को बंद करने की मांग की है. युवाओं का आरोप है कि जल्द ही पुलिस इस मामले में कोई एक्शन नहीं लेगी तो बह आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी खुद प्रशासन की होगी.

 

Advertisements
Advertisement