Left Banner
Right Banner

गुटखा थूकने के लिए बस की खिड़की से बाहर निकाला सिर, बिजली के पोल से टकराकर युवक की मौत

बारात में बस से जा रहे युवक की खिड़की से बाहर थूकते समय बिजली के पोल से टकराकर मौत हो गई. बताते हैं कि युवक ने गुटखा खाया था और जब उसने थूकने के लिए अपना सिर बाहर निकाला तो पोल से टकरा गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार लोगों ने देखा तो शोर मचाया. इसके बाद पुलिस के साथ ही घरवालों को सूचना दी गई.

घटना अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना इलाके के महमूदपुर गांव के पास की है. शुक्रवार रात बुलंदशहर के पहासू से बारात आई थी. बारात की बस गंतव्य की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. बारात में पहासू गांव का ही सुमित (24) भी सवार था. वह खिड़की के पास बैठा था. सुमित ने गुटखा खाया था. थूकने के लिए जब उसने बस की खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला तो बिजली के पोल से टकरा गया.

पोल से सिर इस कदर टकराया कि सुमित की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर तक तो बस में सवार अन्य लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आया. लेकिन सुमित को निढाल देख उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद बस रोकी गई. सुमित दम तोड़ चुका था. तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई. साथ ही परिवार वालों को भी बताया गया. पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के भाई जगवीर ने बताया कि छोटा भाई सुमित मजदूरी करता था. वह बारात वाली बस में सवार था और गुटखा खाकर थूकने के दौरान यह हादसा हो गया. सुमित की मौत से परिवार के लोग गमजदा हैं.

Advertisements
Advertisement