मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डीप डिप्रेशन की वजह से बारिश कराने वाला स्ट्रॉन्ग सिस्टम फिर एक्टिव हो गया है. भोपाल में सोमवार दोपहर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट चार-चार फीट तक खोलकर 20 हजार क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है.
Advertisement
भोपाल के केरवा डैम के भी 3 गेट खुले हैं. ये गेट ऑटोमेटिक हैं, गवर्निंग लेवल पर पानी आने पर अपने आप खुल जाते हैं. उज्जैन के गंभीर बांध के भी 2 गेट खोलने पड़े हैं. बारिश के चलते खरगोन में सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है.
इधर, रतलाम में पुल पार करते समय बाइक सवार दो युवक बह गए थे. सोमवार दोपहर को एक का शव मिल गया. दूसरे की तलाश की जा रही हैं.
Advertisements