Left Banner
Right Banner

ताजमहल में गंगा जल चढ़ाने वाले युवक जेल से रिहा… मथुरा पहुंचे तो हिंदू महासभा ने किया स्वागत

ताजमहल में गंगा जल चढ़ाने वाले युवकों की रिहाई हो गई है. इसके बाद दोनों मथुरा पहुंचे तो हिंदू महासभा के लोगों ने दोनों युवकों का स्वागत किया. बता दें कि दोनों युवकों को आगरा पुलिस ने ताजमहल में गंगा जल चढ़ाने के मामले में गिरफ्तार किया था. अब दोनों रिहा होकर 30 अगस्त को मथुरा पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, मथुरा में मंडी चौराहा के रहने वाले श्याम और गोवर्धन रोड के रहने वाले विनेश ने 3 अगस्त को आगरा में ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए गंगा जल से अभिषेक कर दिया था. इसके बाद आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर श्याम और विनेश के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया था.

इस बारे में हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम का कहना है कि हिंदू महासभा पदाधिकारियों ने तेजो महल में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर जलाभिषेक किया था.

छाया ने कहा कि जलाभिषेक करने से वहां रखी कब्र खंडित हो गई. उनका कहना है कि इस मामले में उनकी रिहाई पर भव्य स्वागत किया गया है. हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष ने कहा कि 3 अगस्त को इन बच्चों ने तेजो महल में जल चढ़ाया था. उसमें इनकी 22 अगस्त को रिहाई हुई है.

वहीं, इस मामले में रिहा होकर लौटे युवक श्याम का कहना है कि यह प्रेरणा उन्हें बड़ी बहन छाया गौतम से मिली थी. 28 दिन नहीं, 28 साल के लिए भी सजा मिलती तो गर्व महसूस करते.

अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा किया था कि 3 अगस्त को दो युवकों ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाया था. दोनों युवक अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा गए थे. युवकों का गंगाजल चढ़ाते वीडियो भी बनाकर वायरल किया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया था.

आगरा के ADCP सिटी सूरज राय ने कहा था कि ताजमहल में दो युवकों ने गंगाजल चढ़ाया. दोनों युवक गंगाजल से भरी बोतल लेकर पहुंचे थे. ऐसे में वहां पर सुरक्षा में तैनात जवानों को पता नहीं चल पाया. दोनों युवकों के अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े होने का दावा किया गया था.

Advertisements
Advertisement