दुर्ग जिले में 14 जुलाई को चोरी, लूट, मारपीट के अलग-अलग मामले सामने आए है। पहले मामले में सदर बाजार क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर अज्ञात युवकों ने उनके गहने लूट लिए। महिला मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी तभी, बाइक सवार 4 युवकों ने उसे गहनों को सुरक्षित लिफाफे में रखने की बात कही।
महिला उनकी बातों में आकर अपने दोनों हाथों से सोने के चार कंगन उतारकर दिए गए लिफाफे में रखकर उन्हें सौंप दी। आरोपी महिला को कागज में नकली कंगन लौटाए और असली गहने लेकर भाग गए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दूसरे मामले में पाटन ब्लॉक में अमलेश्वर थाना क्षेत्र के झीट गांव में दादा को मिलने वाले पेंशन को लेकर कजिन भाइयों में खूनी हिंसा हो गई। बीच बाजार में एक भाई ने तलवार से दूसरे भाई को गंभीर घायल कर दिया। पीड़ित का इलाज जारी है, आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
तीसरे मामले में जामुल थाना क्षेत्र के एसीसी कॉलोनी में करीब 6 से 7 आवासों में एक साथ चोरी हुई है। इन सभी घरों में रहने वाले कर्मचारी छुट्टियों में अपने गृहग्राम गए हुए थे। तभी अज्ञात चोरों ने वारदात की।
चौथे मामले में 14 बाइक की चोरी करने वाले देवार गिरोह के 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी शराब भट्टी के पास मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पहला मामला, बुजुर्ग से ठगी
62 वर्षीय बुजुर्ग महिला शीला जैन सुबह 9:30 बजे मंदिर से कुछ ही दूरी पर जब पहुंचीं, तभी दो अलग-अलग बाइक पर सवार चार युवक उनके पास आए। युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और महिला को यह जानकारी दी कि आगे हत्या की वारदात हुई है, जिससे क्षेत्र संवेदनशील है।
दरअसल युवकों ने महिला को यह सावधानी बरतने की सलाह दी कि वह अपने गहनों को सुरक्षित लिफाफे में रख लें, ताकि कोई अनहोनी न हो। महिला उनकी बातों में आकर अपने दोनों हाथों से सोने के चार कंगन उतारकर दिए गए लिफाफे में रखकर उन्हें सौंप दी। इसके बाद चारों युवक तेजी से मोटरसाइकिल में सवार होकर फरार हो गए।
जब तक महिला को ठगी का एहसास हुआ, आरोपी दूर निकल चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से जानकारी लेकर जांच शुरू की।
दूसरा मामला- दादा के पेंशन को लेकर 2 भाइयों में खूनी संघर्ष
दादा के पेंशन को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई को तलवार से मारा है। पाटन एसडीओपी अनूप लकड़हा ने बताया कि यह पूरी घटना बाजार चौक झीट की है। घायल और आरोपी दोनों आपस में कजिन भाई हैं । घायल के परिजनों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गंभीर रूप से घायल इकबाल खान (24) को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है। फरार युवक अनीश खान (25) को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है।
तीसरा मामला- सुने मकान में चोरी
दुर्ग जिले के एसीसी कॉलोनी के करीब 6 से 7 आवासों में एक साथ चोरी हुई है। इन सभी घरों में रहने वाले कर्मचारी छुट्टियों में अपने गृहग्राम गए हुए थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
चोरी की जानकारी उस वक्त सामने आई जब कॉलोनी में रहने वाले एक स्थानीय कर्मचारी 14 जुलाई की सुबह अपने घर पहुंचे और देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा सामान बिखरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने थाने में सूचना दी।
वहीं एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एक शिकायतकर्ता के घर से करीब 20 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवर चोरी होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चौथा मामला- बाइक चोरी का गिरोह पकड़ाया
दुर्ग जिले में अंतर जिला देवार गिरोह पकड़ाया है। आरोपी जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भी मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम देते थे। 14 जुलाई को चोरी की मोटरसाइकिल को बेचते हुए सभी आरोपी पकड़े गए ।
जिले में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को लेकर दुर्ग पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों के पतासाजी में लगी थी। इस दौरान मुखबिर से पता चला कि शराब भट्टी के पास चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में कुछ आरोपी घूम रहे हैं ।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि यही प्रहलाद उर्फ बोडो देवार पूर्व में थाना पद्मनाभपुर के अपराध में फरार आरोपी रहा है । आरोपी ने बताया कि चोरी की मोटर सायकलों को अटल आवास के एक खंडहर मकान में बेचने के उद्देश्य से छिपाकर रखे हुए है।
आरोपियों की निशानदेही पर 01 एक्टीवा, 02 पल्सर, 02 सीडी डिलक्स, 06, एचएफ डिलक्स, 02, टी व्हीएस एक्सल, 01 यमाहा सहित कुल 14 मोटर साइकिल मौके से बरामद किए गए है जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।आरोपियों के विरूद्ध थाना पद्मनाभपुर से अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों के नाम-
- नरेन्द्र मरकाम उम्र 23 साल, लालबाग, राजनांदगांव
- मोहन मरकाम, उम्र 24 साल, बासिन, बालोद
- मुकेश मरकाम उम्र 44 साल, सलोनी, राजनांदगांव
- राजेश मरकाम उम्र 42 साल, सुरगी, राजनांदगांव
- प्रहलाद उर्फ बोडो देवार, उम्र 20 साल, राजनांदगांव