राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित यूथ अचीवमेंट अवॉर्ड 2025 में छत्तीसगढ़ के 54 युवाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम फॉर आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीज (NIFA) की ओर से आयोजित किया गया था।
सम्मान पाने वालों में कैलाश शर्मा, तोरण ठाकुर, करण कश्यप, पूजा देवांगन और सृष्टि समेत कई समाजसेवी शामिल रहे। इन युवाओं को कोरोनाकाल में समाजसेवा, युवाओं के कौशल विकास और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “हमर बहनी हमर बात” जैसे अभियानों में योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोकुल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, महापौर रेणु बाला गुप्ता, जापान से आई डेलीगेट एच यू और मॉरीशस के सत्यम पॉल डेलिगेशन समेत कई अंतरराष्ट्रीय गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
इस दौरान जापानी डेलीगेट एच यू ने खास घोषणा करते हुए कहा कि वे भारत के बच्चों को जापानी टेक्नोलॉजी की मुफ्त ट्रेनिंग देंगे। इसके खर्च का वहन पूरा जापानी डेलिगेशन करेगा। इस पहल से प्रदेश के युवा नई तकनीक सीखकर आगे और युवाओं को प्रशिक्षित कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ के युवाओं की इस उपलब्धि पर भाजपा के मध्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, सांसद पवन साय, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और महापौर मीनल चौबे ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह सम्मान साबित करता है कि छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी समाजसेवा, तकनीक और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रही है।