बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रेप के आरोपी युवक की गांव वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को पॉलिथीन में लपेट कर सड़क किनारे फेंक दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां देर रात एक युवक एक घर में घुस गया और वहां रसोई में सो रही महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने लगे. इस बीच महिला जोर-जोर चिल्लाने लगी. महिला की आवाज सुनते ही मौके पर भारी संख्या में गांव वाले एकत्रित हो गए. गांव वालों को आता देख आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे भागने से पहले ही दबोच लिया गया और चोर-चोर चिल्लाने लगे.