बिहार: युवक ने की रेप की कोशिश, गांव वालों ने पीट-पीटकर मार डाला; पॉलिथीन में लपेट कर शव को सड़क किनारे फेंका

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रेप के आरोपी युवक की गांव वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को पॉलिथीन में लपेट कर सड़क किनारे फेंक दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement

मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां देर रात एक युवक एक घर में घुस गया और वहां रसोई में सो रही महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने लगे. इस बीच महिला जोर-जोर चिल्लाने लगी. महिला की आवाज सुनते ही मौके पर भारी संख्या में गांव वाले एकत्रित हो गए. गांव वालों को आता देख आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे भागने से पहले ही दबोच लिया गया और चोर-चोर चिल्लाने लगे.

युवक की पीट-पीटकर हत्या

इसके बाद गांव के अन्य लोग भी महिला के घर के पास पहुंच गए. इस दौरान गुस्साए गांव वालों ने लाठी-डंडों से आरोपी युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पिटाई के बीच मृतक युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने भी उसकी एक भी नहीं सुनी. युवक की मौत के बाद गांव वालों ने उसके शव को पॉलिथीन में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया. इसके बाद किसी गांव वाले ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिली लाश

हत्या की जानकारी होते ही करजा थाने में हड़कंप मच गया. मौके पर डीएसपी कुमार चंद और थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था मे पड़े मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में अभी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने तीन गांव वालों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए गांव वालों ने बताया कि युवक के चार से पांच साथ घर के बाहर खड़े थे. हल्ला होते ही वह मौके से भाग गए.एसपी ग्रामीण विद्यासागर ने बताया कि एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. गावं वालों ने आरोपित को पिटाई किया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के शरीर पर कई जख्मों के निशान मिले है. पुलिस ने मामले की जां शुरू कर दी है.

Advertisements