Vayam Bharat

लोन सेटलमेंट के लिए SBI शाखा पहुंचे युवकों ने बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को जमकर पीटा, तीन गिरफ्तार

Bilaspur News Today: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर और असिस्टेंट बैंक मैनेजर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यह घटना बिलासपुर के सदर बाजार शाखा का है. जहां तीन युवकों ने बैंक मैनेजर और असिस्टेंट बैंक मैनेजर के केबिन में घुसकर मारपीट की. मारपीट की घटना बैंक मैनेजर के केबिन में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को जमकर पीटा
दरअसल, मुंगेली जिले के ढाड़ गांव में रहने वाले युवक ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया था. पिछले कुछ महीने से वह किश्त की राशि जमा नहीं कर रहा था. जिसके बाद बैंक की तरफ से युवक को नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद  युवक अपने अन्य दो साथियों के साथ बैंक पहुंच गया.

बैंक में तीनों युवकों ने मैनेजर अंकित भूषण लाल और असिस्टेंट मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी. तीनों ही युवकों ने बैंक कर्मियों को तड़ातड़ थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान वहां मौजूद अन्य बैंक कर्मियों ने केबिन में घुसकर बीच बचाव किया और इसकी जानकारी पुलिस को दी.

लोन सेटेलमेंट के लिए पहुंचे थे युवक
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया और अपने साथ तखतपुर थाना ले आई. इस घटना के बाद बैंक कर्मियों में दहशत का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

तखतपुर थाना के प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंगेली जिले के ढाढ़ गांव निवासी लाभम राम टोंड, विकास भारद्वाज और बेनिस भारद्वाज सोमवार को सदर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में पहुंचे हुए थे. जानकारी मिली कि इनमें से एक युवक ने ट्रैक्टर के लिए बैंक से लोन लिया था.

गिरवी कागज नहीं मिलने पर युवक नाराज
लोन पर ट्रैक्टर लेने वाले युवक ने गारंटी के तौर पर अपनी जमीन गिरवी रखी थी. पिछले कुछ महीनों से युवक के जरिये लोन की किश्त जमा न करने पर बैंक ने नोटिस जारी किया था. इसके बाद तीनों ही युवक बैंक पहुंचे और गिरवी के लिए रखें जमीन से जुड़े दस्तावेजों को मांगना शुरू कर दिया.

युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बैंक मैनेजर से कहा कि वह जमीन बेचकर लोन का सेटमेंट कर देंगे. जिस पर बैंक मैनेजर ने उन्हें ऐसा कोई नियम नहीं होने की जानकारी दी और इसके बाद विवाद शुरू हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों आरोपियों ने बैंक मैनेजर अंकित भूषण लाल और असिस्टेंट मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल से दुर्व्यवहार करते हाथापाई शुरू कर दी.

बैंककर्मियों ने दर्ज कराई शिकायत
मौके पर युवकों ने बैंक मैनेजर और असिस्टेंट बैंक मैनेजर को कई थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद बैंक में मौजूद अन्य बैंक कर्मियों ने जैसे तैसे करके मामले को शांत करवाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक मैनेजर और असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है.

थाना प्रभारी के मुताबिक, रिपोर्ट के आधार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच कर बैंक अधिकारियों से मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ जरुरी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक युवकों को देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि वह आक्रोश में है.

Advertisements