हरिद्वार में बुधवार देर रात यूट्यूबर अरमान मलिक ने साथी यूट्यूबर सौरभ के साथ मारपीट कर दी. घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के खन्ना नगर इलाके की है. पुलिस के अनुसार, सौरभ ने अरमान मलिक का रोस्ट वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था. इससे नाराज होकर अरमान मलिक कुछ साथियों के साथ हरिद्वार पहुंचा और सौरभ के घर पर जाकर उससे झगड़ा किया.
बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर अरमान और उसके साथियों ने सौरभ के साथ मारपीट की. मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने रात में ही दोनों पक्षों को रेल चौकी बुलाकर पूछताछ की. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए.
अरमान मलिक ने की मारपीट
बता दें, अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों और यूट्यूब चैनल के जरिए चर्चा में रहते हैं और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के भी कंटेस्टेंट रह चुके हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग भी चौंक गए और मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिदायत देकर छोड़ा
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर गलत कमेंट बाजी को लेकर इनके बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया अभद्र टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर ने चंडीगढ़ में भी केस दर्ज कराया हुआ है.