Vayam Bharat

पत्नी का खर्च पूरा करने के लिए यूट्यूबर बना चोर… 10 लाख कैश के साथ गिरफ्तार

पत्नी का शौक पूरा करने और बॉलीवुड में काम करने की ख्वाहिश में एक यूट्यूबर चोर बन गया. नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने चोरी के 10 लाख रुपये के साथ नामी यूट्यूबर जॉनी को गिरफ्तार किया है. जॉनी गाने शूट कर यूट्यूब पर डालता था. पुलिस के मुताबिक जॉनी बॉलीवुड में करियर बनाना चाहता था. हाल ही में उसने प्रेम विवाह किया था.

Advertisement

लेकिन प्रेम विवाह की वजह से उसके परिजन नाराज हो गए थे. ऐसे में परिजनों ने जॉनी और उसकी पत्नी को घर से निकाल दिया. जिसके बाद से जॉनी खोड़ा कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर रहने लगा था. इस दौरान जॉनी अपने घर से पिता के एक लाख रुपये चुरा लाया.
वहीं, विवाह के बाद जॉनी के ऊपर पत्नी ने खर्च का दबाव बढ़ा दिया. इसके बाद जॉनी नोएडा के सेक्टर दो स्थित एटीएम मशीन में कैश डालने वाली एक कैश मैनेजमेंट कंपनी में काम करने लगा. कुछ दिन बाद ही जॉनी ने कंपनी से काम छोड़ दिया. हालांकि, कंपनी में लोगों से संपर्क होने के कारण वह आता-जाता रहता था. इसी दौरान उसने कंपनी में चोरी करने का प्लान बनाया.

अपने के प्लान के अनुसार गुरुवार को वह कंपनी में गया और वहां से कैश ट्रे चोरी कर फरार हो गया. जिसमें 10 लख रुपए थे. कंपनी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना फेस- 1 पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी जॉनी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में जॉनी ने बताया कि वह पेशे से यूट्यूबर है और उसे गाना गाने का शौक है. इसीलिए वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहता है. विवाह होने के कारण उसके ऊपर खर्च का बोझ बढ़ गया था. साथ ही बॉलीवुड में जाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. जिस वजह से उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कैश मैनेजमेंट कंपनी में चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले की जांच कर एक आरोपी जॉनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जॉनी उस कंपनी में पहले काम करता था. विवाह के बाद खर्चा बढ़ जाने और बॉलीवुड में जाने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी के पास से चोरी का कैश भी बरामद कर लिया गया है.

Advertisements