पाताल का रास्ता! बंजर गुफा में घुसा यूट्यूबर, नीचे उतरता गया और खत्म ही नहीं हुई सीढ़ियां

एडवेंचर पसंद करने वाले लोग दुनिया की अनछुई जगहों पर जाना और एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं. ऐसे लोग समुद्र में गहरा गोता लगाने से लेकर रात में अंधेरे किलों की खोज करने तक, किसी जगह के रहस्य को उजागर करने में व्यस्त रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर जरूर इनकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.

एक ऐसे ही वीडियो ने इंटरनेट का ध्यान खींचा है, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर कार्स्टन रॉबर्ट एक अजीब और अपरिचित सुरंग की खोज करता है. वह उसमें घुसते हुए वीडियो बनाता है. बहुत संकरा रास्ता है और आगे सीढ़ियां हैं. वह और उसका दोस्त एक सीढ़ी से नीचे उतरते हैं और फिर एक बार फिर सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं. लेकिन ये क्या सीढ़ियां तो खत्म ही नहीं हो रहीं. बार- बार समतल जमीन आते ही 2-3 रास्ते खुलते हैं और आगे फिर सीढ़ियां शुरू हो जाती हैं. सीढ़ियों के दोनों तरफ लोहे की रेलिंग भी लगी हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karsten Robert (@losthistorie)

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अविश्वसनीय रास्ते में रहस्य. क्या आप इसको एक्सप्लोर करने का साहस करेंगे?’ लोगों ने भी इसपर ढेरों कमेंट किए. एक ने कहा- ‘भाई मैं तो एक सीढ़ी भी न उतर पाऊं.’ एक अन्य ने लिखा- ‘इतनी सीढ़ियां? ये तो पाताल का रास्ता है.’

एक यूजर ने लिखा- ‘वीडियो देखकर मेरा तो सिर ही घूम गया.’कई लोगों ने इसमें इंटरेस्ट दिखाया तो कई लोग घबरा गए. एक यूजर ने उस जगह के इतिहास के बारे में पूछा और अनुमान लगाया कि सुरंग समुद्र तल से नीचे तक जाएगी. इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

Advertisements
Advertisement