दिल्ली चुनाव में यूट्यूबर की करारी हार, जितने मिले वोट उससे ज्यादा कैंपेन गाने पर व्यूज 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार कई दिलचस्प उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें एक नाम मशहूर यूट्यूबर मेघनाद एस का भी था. उन्होंने मालवीय नगर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें केवल 192 वोटों से संतोष करना पड़ा. वो इस चुनाव में ‘नोटा’ (None of the Above) से भी पीछे रह गए, जिसे 532 मतदाताओं ने चुना.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल के मेघनाद एस ने 10 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था, जिसमें मोदी जी ने युवाओं से राजनीति में शामिल होने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था, ‘मैं कोशिश करने जा रहा हूं, मोदी जी, और उन्होंने वाकई इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया.

चुनाव प्रचार के दौरान मेघनाद ने अपने अनोखे कैंपेन से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं. उनका चुनावी जिंगल ‘दिल्ली का नॉर्मी नेता’ इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसे कुछ ही घंटों में 38,000 से ज्यादा बार देखा गया. इस गाने में दिल्ली के आम नागरिकों की परेशानियों जैसे ट्रैफिक जाम, टूटी सड़कें, प्रदूषण और अन्य नागरिक समस्याओं को व्यंग्यात्मक अंदाज में पेश किया गया था.  चुनाव में मेघनाद का चुनाव चिह्न ‘कलम’ था.

चुनाव में हार के बाद दिखा मजाकिया अंदाज

वोटों की गिनती के दौरान भी मेघनाद ने अपने मजाकिया अंदाज को बनाए रखा. जब उन्हें शुरुआती राउंड में मात्र 141 वोट मिले तो उन्होंने ट्वीट किया, ‘141 वोट, अभी 4 राउंड बाकी हैं. सच कहूं तो मैं सिर्फ 7 वोट की उम्मीद कर रहा था.’ बाद में उन्होंने एक वीडियो भी बनाया जिसका शीर्षक था – टकैसे 10 दिनों में चुनाव हारा जाए’.

अपने प्रचार के दौरान मेघनाद ने बार-बार यह कहा कि वह पारंपरिक नेताओं से अलग ‘नॉर्मी’ (आम नागरिक) उम्मीदवार हैं. उन्होंने दावा किया कि उनका चुनाव अभियान पूरी तरह से Self-Funded था. चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल 55.1 लाख की चल संपत्ति थी और 1 लाख की देनदारी थी.

बीजेपी के सतीश उपाध्याय की जीत

मालवीय नगर सीट पर इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच मुकाबला था. आखिरकार, यह सीट बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने जीत ली. उन्होंने AAP के मौजूदा विधायक सोमनाथ भारती को 2,000 से अधिक मतों से हराया है

Advertisements